Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मेरठ के माछरा में महिला सशक्तिकरण की नई पहल – पूर्व विधायक ने किया अभियान की शुरुआत

पूर्व विधायक ने किया "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान का शुभारंभ

✍️ ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ

माछरा (मेरठ)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माछरा में शुक्रवार 19 सितम्बर 2025 को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान (पखवाड़ा) के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक श्री सत्यवीर त्यागी, पूर्व चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक श्री चौधरी जयवीर सिंह और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूनम शर्मा ने फीता काटकर किया।

शिविर के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया, जिसमें 10 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण राजपूत ने अभियान की रूपरेखा बताते हुए कहा कि यह पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। राजन भिवानियां (BPM) ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डिवीजनल प्रोग्राम मैनेजर अरविंद गोस्वामी, लॉजिस्टिक्स प्रबंधक अखिलेश चौहान, डॉ. अभिषेक जैन (डेंटल सर्जन), डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. शशांक अग्रवाल सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान दी गई प्रमुख सेवाएं:

  • स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण
  • आभा आईडी का निर्माण
  • NCD स्क्रीनिंग
  • टीबी मरीजों की जांच एवं उपचार
  • एनीमिया मुक्त भारत अभियान
  • रक्तदान शिविर हेतु पंजीकरण
  • ANC गर्भवती महिलाओं की जांच एवं टीकाकरण
  • पीएम-जय लाभार्थियों हेतु गोल्डन कार्ड बनाना व उपचार

इस अवसर पर टीबी लाभार्थियों को पोषण पोटली भी वितरित की गई। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण त्यागी और BDC राकेश चौधरी ने विशेष सहयोग किया। रक्तदान करने वालों में पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, सोनू प्रधान (एतमादपुर), महेश प्रजापति, धर्मेंद्र खटाना (हसनपुर), प्रदीप गुप्ता, मनोज शर्मा आदि प्रमुख रहे।

सीएचसी माछरा स्टाफ, आशा वर्कर्स और चिकित्सा टीम ने शिविर को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments