✍️ ब्यूरो चीफ तशरीफ़ अली, मेरठ
मेरठ। महिला हितैषी ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार 19 सितम्बर 2025 को डीपीआरसी पांचाली खुर्द में एक दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान एवं सशक्त महिला नेत्री अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ।
डीपीआरसी मेरठ के सभागार में महिला ग्राम प्रधान, मास्टर ट्रेनर एवं फैकल्टी/सह प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। राज्य प्रशिक्षकों ने बताया कि ग्राम पंचायतों को महिला हितैषी बनाने के लिए ग्राम सभाओं में योजनाओं की रूपरेखा तय कर कार्य कराया जाना चाहिए। महिलाओं की भागीदारी से उत्कृष्ट कार्य कराकर पुरस्कार हेतु आवेदन भी किया जा सकता है।
डीपीआरसी सह-प्रबंधक चरन जीत ने गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण और महिला हितैषी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं प्रशिक्षक रेनू गौतम और निशा ने पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा की भूमिका, प्रधान की जिम्मेदारी, जेंडर व संचार जैसे विषयों पर महिला प्रधानों को जागरूक किया।
खेल और गतिविधियों के माध्यम से महिला प्रधानों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उपाय समझाए गए। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि महिला प्रधानों के सक्रिय नेतृत्व से आवास योजना और ग्राम स्वराज योजना सहित विभिन्न योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव है।
कार्यशाला का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
0 Comments