शाहजहाँपुर, 19 सितम्बर 2025
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में “एनीमिया मुक्त शाहजहाँपुर” अभियान की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि “सक्षम नारी अभियान” एवं “मिशन शक्ति” के पाँचवें चरण के अंतर्गत महिला पोषण सशक्तिकरण हेतु यह विशेष अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
महिलाओं और किशोरियों में खून की कमी (एनीमिया) को दूर करना, जिससे थकान, कमजोरी, चक्कर आना जैसी समस्याओं की रोकथाम हो सके। गंभीर एनीमिया गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है और पढ़ाई, कार्यक्षमता तथा रोग-प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करता है।
बैठक में सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments