Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत नवसाक्षरों की साक्षरता परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत नवसाक्षरों की साक्षरता परीक्षा आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 (रविवार) को जनपद के 396 परिषदीय विद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई।

  • इस परीक्षा में लगभग 2000 परीक्षार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर परीक्षा को सफल बनाया।
  • परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था प्रधानाचार्य, इंचार्ज प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापकों की देखरेख में सुव्यवस्थित ढंग से की गई।
  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता, समस्त खण्ड शिक्षाधिकारी, एआरपी एवं एसआरजी द्वारा लगातार भ्रमण एवं निगरानी कर परीक्षा को शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया गया।

मुख्य बिंदु

  • कुल परीक्षा केंद्र : 396 परिषदीय विद्यालय
  • परीक्षार्थी संख्या : लगभग 2000
  • निरीक्षण टीम : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, एआरपी, एसआरजी

यह परीक्षा नवसाक्षरों के लिए शिक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उन्हें आगे के शैक्षिक एवं सामाजिक विकास से जोड़ने में सहायक होगी।

Post a Comment

0 Comments