Breaking News

शाहजहाँपुर में PET-2025 की परीक्षा अब बदले हुए केन्द्रों पर होगी आयोजित

स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

लखनऊ/शाहजहाँपुर, 6 सितम्बर 2025।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 की 07 सितम्बर 2025 (रविवार) को निर्धारित परीक्षा अब शाहजहाँपुर जनपद के कुछ बाढ़ग्रस्त परीक्षा केन्द्रों की जगह नये परीक्षा केन्द्रों पर कराई जाएगी।

जिलाधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा आयोग को अवगत कराया गया था कि जनपद के 06 परीक्षा केन्द्र बाढ़ प्रभावित हो गए हैं, जिसके चलते परीक्षा सम्पन्न कराना कठिन है। इस पर आयोग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए नये परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी है।

📍 नये परीक्षा केन्द्रों का विवरण इस प्रकार है –

क्रम संख्या पूर्व परीक्षा केन्द्र परिवर्तित परीक्षा केन्द्र अभ्यर्थियों की संख्या

01 माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल, नवादा इन्देपुर, शाहजहाँपुर संजय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, रेती रोड, शाहजहाँपुर 64044

02 श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ, बरेली मोड़, शाहजहाँपुर रॉयन इंटरनेशनल स्कूल, सीतापुर-बरेली बाईपास, शाहजहाँपुर 64034

03 स्वामी धर्मानन्द सरस्वती इण्टर कॉलेज, मुमुक्षु आश्रम, शाहजहाँपुर स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय (ब्लॉक-ए) मुमुक्षु आश्रम / केन्द्रीय विद्यालय-1, कैण्टोन्मेंट, शाहजहाँपुर 64033

04 डॉ. सुदामा प्रसाद कन्या इण्टर कॉलेज, कचहरी रोड, शाहजहाँपुर केन्द्रीय विद्यालय-1, कैण्टोन्मेंट, शाहजहाँपुर 384 + 480

05 स्वामी सुकदेवानन्द महाविद्यालय, ब्लॉक-बी, मुमुक्षु आश्रम, शाहजहाँपुर केन्द्रीय विद्यालय-2, कैण्टोन्मेंट, शाहजहाँपुर 504

06 राजकीय पॉलीटेक्निक, तालपुर, जलालाबाद रोड, शाहजहाँपुर श्री फूल सिंह शिक्षा निकेतन इण्टर कॉलेज, नियामतपुर, शाहजहाँपुर 384

👉 महत्वपूर्ण निर्देश :

सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा अब उपरोक्त नवीन परीक्षा केन्द्रों पर ही आयोजित होगी।

अभ्यर्थियों को SMS एवं अन्य माध्यमों से सूचना प्रेषित की जा रही है।

परीक्षा सम्बन्धी जानकारी हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी।

जिला प्रशासन द्वारा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, बैनर/होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा।

📞 अभ्यर्थियों से अपील

अभ्यर्थी परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी भ्रम या अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।

Post a Comment

0 Comments