स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम एवं घटनाओं के खुलासे के क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की।
मामले का संक्षिप्त विवरण
- तारीख: 24.08.2025
- पीड़िता की मां ने थाना सदर बाजार में शिकायत दर्ज कराई कि मोहल्ला गदियाना निवासी विशाल (उम्र लगभग 23 वर्ष) उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
- मुकदमा संख्या 506/2025 धारा 137(2) BNS में दर्ज किया गया।
- विवेचना के दौरान गवाहों, पीड़िता के बयान, शैक्षिक प्रमाण पत्र और मेडिकल रिपोर्ट से मामले में धारा 64(1) BNS एवं 5L/6 POCSO एक्ट भी जोड़ी गई।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
- तारीख व समय: 12.09.2025, सुबह लगभग 09:50 बजे
- स्थान: शहबाजनगर स्थित निर्माणाधीन पुल के पास
- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी विशाल पुत्र हरिश्चन्द्र उर्फ रामचन्द्र, निवासी मोहल्ला गदियाना चुंगी, थाना सदर बाजार, जिला शाहजहाँपुर को गिरफ्तार किया।
पंजीकृत अभियोग
- मुकदमा संख्या 506/2025
- धाराएं: 137(2)/64(1) BNS व 5L/6 POCSO एक्ट
- थाना: सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी व अनावरण करने वाली पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, थाना सदर बाजार
- कांस्टेबल 2550 अंकित धामा, थाना सदर बाजार
थाना सदर बाजार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से गंभीर अपराध का सफल अनावरण हुआ और आरोपी को विधिक कार्रवाई हेतु जेल भेजा जा रहा है।
0 Comments