Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दीपावली पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया द्वारा बाजार व पटाखा दुकानों की की गई चेकिंग, 03 दुकानों पर की गई विधिक कार्रवाई


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक , शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  द्वारा आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को थाना जलालाबाद पुलिस के साथ दीपावली पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा एवं अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बाजारों तथा पटाखा विक्रय स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान सुरक्षा मानकों एवं पटाखा भंडारण नियमों की गहन जांच की गई। इस दौरान 03 दुकानों पर अवैध रूप से पटाखों का विक्रय व भंडारण पाए जाने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए पटाखों को जप्त किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अवैध गतिविधि को रोकने हेतु जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे सुरक्षा मानकों का पालन करें तथा केवल अधिकृत लाइसेंसधारी विक्रेताओं से ही पटाखे खरीदें।

अभियान के दौरान थाना प्रभारी जलालाबाद सहित पुलिस बल मौजूद रहा।



Post a Comment

0 Comments