Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना मदनापुर पुलिस टीम ने हत्या के अभियोग में वांछित व ₹10,000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक  धर्मवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत थाना मदनापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।

प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना मदनापुर पुलिस टीम ने हत्या के अभियोग में वांछित और ₹10,000 के इनामी अभियुक्त भोपाल उर्फ रमनपाल पुत्र श्रीकृष्ण निवासी ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहाँपुर को आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को बुधवाना-जलालाबाद तिराहे के पास से समय करीब 12:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।


मामले का संक्षिप्त विवरण :

दिनांक 12 सितंबर 2025 को वादिनी द्वारा थाना मदनापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 207/25 धारा 103(1) BNS दर्ज कराया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभियुक्तगण —

  1. भोपाल उर्फ रमनपाल,
  2. पोपी उर्फ अमरपाल,
  3. झब्बू उर्फ भबरपाल, तथा
  4. टिंकू गुर्जर —
    सभी निवासी ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद, ने वादिनी के पुत्र सुखदेव (उम्र 30 वर्ष) को घर से बुलाकर ग्राम मझौला के खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी।

घटना के बाद अभियुक्त पोपी उर्फ अमरपाल को 17 सितंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, जबकि भोपाल उर्फ रमनपाल फरार चल रहा था।

विवेचना के दौरान अन्य अभियुक्तों नबीदराज पुत्र नबीशेरधीरेन्द्र उर्फ नन्हे गुर्जर के नाम भी प्रकाश में आए, जिसके बाद धारा 191(2) BNS की वृद्धि की गई। अभियुक्त भोपाल की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹10,000 का पुरस्कार घोषित किया गया था।


गिरफ्तारी का विवरण :

  • दिनांक: 15.10.2025
  • समय: 12:10 बजे दोपहर
  • स्थान: बुधवाना-जलालाबाद तिराहा, थाना मदनापुर क्षेत्र

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :

  • नाम: भोपाल उर्फ रमनपाल
  • पिता का नाम: श्रीकृष्ण
  • उम्र: लगभग 30 वर्ष
  • निवासी: ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहाँपुर

पंजीकृत अभियोग का विवरण :

मु0अ0स0 207/25, धारा 103(1)/191(2) BNS, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर


अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :

  1. मु0अ0स0 841/22, धारा 420/447/506 भादवि, थाना जलालाबाद
  2. मु0अ0स0 679/23, धारा 384/406/504/506 भादवि, थाना जलालाबाद
  3. मु0अ0स0 833/24, धारा 115(2)/191(2)/333/351(2)/352 BNS, थाना जलालाबाद
  4. मु0अ0स0 207/25, धारा 191(2)/103(1) BNS, थाना मदनापुर

गिरफ्तारी करने वाली टीम :

  1. प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह, थाना मदनापुर
  2. का0 2173 रोनिश, थाना मदनापुर

अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


Post a Comment

0 Comments