Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, 15 पौवों की बरामदगी


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 11 अक्टूबर 2025

जिलाधिकारी शाहजहांपुर के आदेश, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के दिशानिर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, सदर सौरभ कुमार यादव द्वारा मय अधीनस्थ स्टाफ के साथ क्षेत्र सदर के विभिन्न स्थानों — जेल रोड, बहादुरपुरा, जलालनगर बस अड्डा, अटसलिया और रोज़ा में दबिश दी गई।


कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को सोल्जर ब्रांड की 15 पौवों के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

इस दौरान आबकारी टीम ने मदिरा दुकानों के आसपास स्थित खोखे व दुकानों की भी जांच की और दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना वैध लाइसेंस के मदिरा परोसे जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आबकारी विभाग ने कहा है कि जनपद में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Post a Comment

0 Comments