स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 17 अक्टूबर 2025 -
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु संबंधित विभागों को कड़े निर्देश जारी किए।
बैठक के प्रमुख निर्देश:
* मॉडल सेफ रोड: मॉडल सेफ रोड के रूप में चिन्हित एनएच-30 पर पड़ने वाले ग्रामीण और अन्य मार्गों के अवैध कटों को बंद करने तथा इन मार्गों पर रंबल स्ट्रिप/ब्रेकर या संकेतक लगाने का कार्य 15 दिवस के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
* अटसलिया और नगरीया मोड़: नगरीया मोड़ पर तत्काल ब्रेकर बनवाने और अटसलिया मोड़ पर हाई मास्ट लाइटें लगवाने हेतु संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया गया।
* एनिमल ट्रॉमा केंद्र: नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को बरेली मोड़ पर भूमि चिन्हित कर एनिमल ट्रॉमा केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
* ओवरलोडिंग पर सख्ती: आगामी गन्ना सत्र को देखते हुए जिलाधिकारी ने गन्ना लदे वाहनों की ओवरलोडिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने चीनी मिलों को चेतावनी दी कि यदि ओवरलोडिंग वाहनों की तौल की जाती है, तो संबंधित लिपिक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
* यातायात नियम: पुलिस और परिवहन विभाग को दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के विरुद्ध कठोर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए गए।
* मार्ग चौड़ीकरण: लोक निर्माण विभाग को कांट से मदनपुर मार्ग एवं कांट से चौहानपुर मार्ग पर कांट थाने के पास लगभग 200 मीटर लंबाई में मार्ग का चौड़ीकरण कर डिवाइडर का निर्माण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
* हाइवे लाइटें और संकेतक: हाईवे पर लगी सभी लाइटों को रात्रि में जलाना सुनिश्चित करने और मार्गों पर आवश्यकतानुसार संकेतक, साइन बोर्ड, मार्किंग एवं रिफ्लेक्टर का कार्य युद्ध स्तर पर कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में एसपी सिटी देवेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार एवं एआरटीओ सर्वेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments