स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 27.10.2025 एवं 28.10.2025 को खन्नौत नदी लोधीपुर पुल घाट पर छठ पूजा का आयोजन प्रस्तावित है।
श्रद्धालुओं की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत, निम्नानुसार भारी / मालवाहक वाहनों के आवागमन पर अस्थायी रोक लागू की जाएगी –
🚧 यातायात प्रतिबंध का विवरण :
- दिनांक 27.10.2025 को सायं 15:00 बजे से 20:00 बजे तक
- दिनांक 28.10.2025 को प्रातः 03:00 बजे से 08:00 बजे तक
👉 हथौड़ा चौराहा से जीआईसी तिराहे के मध्य भारी एवं मालवाहक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
🚌 रोडवेज बस संचालन व्यवस्था :
फर्रुखाबाद, बरेली, हरदोई, जलालाबाद, सीतापुर एवं लखीमपुर मोहम्मदी की ओर से आने-जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन “हथौड़ा चौराहा” से किया जाएगा।
🙏 आमजन से अपील :
आमजन से निवेदन है कि वे अपने गंतव्य स्थल तक पहुँचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

0 Comments