लखनऊ।
आगामी छठ पूजा पर्व के अवसर पर राजधानी लखनऊ में 27 और 28 अक्टूबर 2025 को कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। विशेष रूप से गोमती तट पर स्थित लक्ष्मण मेला मैदान और अन्य घाटों के आसपास यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया है।
🚧 प्रमुख डायवर्जन और प्रभावित क्षेत्र
🔹 लक्ष्मण मेला ग्राउंड के पास:
इस क्षेत्र में 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रात तक और 28 अक्टूबर को सुबह 3 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक यातायात सीमित रहेगा।
🔹 हजरतगंज क्षेत्र:
चिड़ियाझील चौराहे से आने वाले वाहन अब सहारागंज, सिकंदरबाग, राणा प्रताप मार्ग (बालू अड्डा) या क्लार्क अवध चौराहे से होकर गुजर सकेंगे।
🔹 सिकंदरबाग चौराहा:
यहां से महानगर की ओर जाने वाला ट्रैफिक अब निशातगंज और महानगर मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।
🔹 1090 चौराहा:
यहां से बालू अड्डा की ओर जाने वाली रोडवेज बसें और अन्य वाहन अब गोल्फ क्लब और बंदरिया बाग चौराहे से होकर गुजरेंगे।
🔹 अन्य घाट क्षेत्र:
ठाकुरगंज-गौघाट, कुड़ियाघाट, वजीरगंज-लल्लूमाल घाट जैसे क्षेत्रों में भी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक प्रभावित रहेगा और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
🚦 क्या करें और क्या न करें
✅ घर से निकलने से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अवश्य लें।
✅ ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
🚫 घाटों के आसपास अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा न करें।
किसी भी ट्रैफिक संबंधी सहायता या आपात स्थिति में नागरिक ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

0 Comments