स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में, अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 17.10.2025 को वादी कमल कश्यप पुत्र श्री महेन्द्र पाल निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर द्वारा दर्ज कराए गए अभियोग मु0अ0सं0 438/2025 धारा 191(2)/191(3)/333/352/115(2)/109(1)/351(3) बी.एन.एस. में अभियुक्तगणों द्वारा वादी के भाई विशाल को घर से बाहर खींचकर गाली-गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी एवं फायरिंग की गई थी।
इस मामले में नामजद अभियुक्त सोनू गुप्ता पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र गुप्ता निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर (उम्र लगभग 33 वर्ष) वांछित चल रहा था।
थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 23.10.2025 को समय 00:20 बजे, अभियुक्त को हनुमत धाम गेट नं०-02 से 50 कदम आगे नया पुल की ओर से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम की वृद्धि की गई तथा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :
नाम: सोनू गुप्ता पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र गुप्ता
निवास: मोहल्ला बिजलीपुरा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
उम्र: लगभग 33 वर्ष
🔹 पंजीकृत अभियोग का विवरण :
मु0अ0सं0 438/2025
धारा 191(2)/191(3)/333/352/115(2)/109(1)/351(3) बीएनएस
व वृद्धि धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम
थाना कोतवाली, जनपद शाहजहाँपुर
🔹 गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय :
हनुमत धाम गेट नं०-02 से 50 कदम आगे, नया पुल की ओर
दिनांक 23.10.2025, समय 00:20 बजे
🔹 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :
- मु0अ0सं0 202/23 धारा 3/4 जुआ अधिनियम, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 181/25 धारा 115(2)/333/351(3)/352/69 बीएनएस व 3(1)(w)/3(2)(v) SC/ST Act, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 265/22 धारा 3/4 जुआ अधिनियम, थाना रोजा शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 438/25 धारा 191(2)/191(3)/333/352/115(2)/109(1)/351(3) बीएनएस व वृद्धि धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम, थाना कोतवाली शाहजहाँपुर
🔹 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :
- प्रभारी निरीक्षक — पवन शर्मा, थाना कोतवाली, शाहजहाँपुर
- उ0नि0 — भूपेन्द्र कुमार, थाना कोतवाली
- हे0का0 — राजेश (384), थाना कोतवाली
- का0 — पंकज कुमार (2597), थाना कोतवाली
🟢 थाना कोतवाली पुलिस टीम के इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से पुलिस की सतर्कता एवं अपराध नियंत्रण के प्रति प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है।
0 Comments