स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर ज़िला कारागार में आज भैया दूज का पावन पर्व अत्यंत भावनात्मक माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर 800 से अधिक बहनों एवं 300 बच्चों ने कारागार में बंद अपने भाइयों से मुलाकात कर त्योहार की खुशियाँ साझा कीं।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल के नेतृत्व में जेल प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएँ अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से की गई थीं। बहनों को किसी प्रकार की असुविधा या अधिक समय तक प्रतीक्षा न करनी पड़े, इसके लिए मुलाकात का समय प्रातः 7:00 बजे से ही प्रारंभ कर दिया गया था।
बहनों को 40 से 50 के समूहों में अंदर प्रवेश दिया गया ताकि वे बिना किसी भीड़ या अफरा-तफरी के शांतिपूर्ण ढंग से अपने भाइयों से भैया दूज का पर्व मना सकें।
जेल प्रशासन ने कारागार परिसर में भैया दूज के लिए आवश्यक सामग्री, पेयजल, एवं बैठने की साफ-सुथरी व्यवस्था की थी। सभी बहनों एवं बच्चों के लिए मेट बिछाकर आरामदायक स्थान उपलब्ध कराया गया। इस दौरान कई बहनें और उनके भाई भावुक होकर आँसू बहाते हुए देखे गए, जिससे पूरा वातावरण भाई-बहन के स्नेह से भर गया।
सभी आगंतुक बहनों ने जेल प्रशासन की उत्कृष्ट व्यवस्था की सराहना की।
त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षात्मक या व्यवस्थागत समस्या न हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री मिजाजी लाल स्वयं संपूर्ण व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे और अधिकारियों-कर्मचारियों को यह निर्देश दिए गए थे कि —
“किसी भी बहन को मिलने में किसी प्रकार की परेशानी न हो और सभी से मृदु व्यवहार किया जाए।”
इस अवसर पर कारागार में शांति, अनुशासन और भावनात्मक अपनत्व का अनुपम दृश्य देखने को मिला, जिसने भैया दूज के इस पावन पर्व को यादगार बना दिया।
0 Comments