Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“मिशन शक्ति फेज-5.0” के अंतर्गत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वन स्टॉप सेंटर पर महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल नेतृत्व एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शाहजहाँपुर के सक्रिय पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 को “मिशन शक्ति फेज-5.0” के अंतर्गत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वन स्टॉप सेंटर, शाहजहाँपुर पर एक भव्य महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी तिलहर, कार्यालय क्षेत्राधिकारीगण, प्रशिक्षु अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं वन स्टॉप सेंटर से संबद्ध महिला कर्मी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियाँ :

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।
इसके पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा –

महिलाएं समाज की प्रेरणास्रोत हैं। जब महिला शिक्षित, आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी होती है, तो पूरा समाज सशक्त बनता है। मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं को भयमुक्त वातावरण देना एवं उनके अंदर आत्मविश्वास का संचार करना है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने बालिकाओं से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आत्मरक्षा, साइबर सुरक्षा, महिला अधिकारों तथा समाज में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

इसके पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शाहजहाँपुर ने उपस्थित बालिकाओं को महिला सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा –

आज की बालिका आत्मनिर्भर भारत की नींव है। पुलिस विभाग सदैव महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रत्येक महिला को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए और किसी भी असुरक्षा की स्थिति में तुरंत पुलिस से सहायता लेनी चाहिए।

उन्होंने उपस्थित बालिकाओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, महिला सहायता नंबर 181 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी तथा सोशल मीडिया पर सुरक्षित व्यवहार के उपाय भी बताए।



जागरूकता एवं सहभागिता :

  • महिला आरक्षियों द्वारा आत्मरक्षा के सरल उपायों का प्रदर्शन किया गया।
  • बालिकाओं के साथ संवादात्मक सत्र में उन्हें विद्यालय एवं समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
  • उपस्थित बालिकाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा सेनेटरी पैड, बिस्कुट एवं स्वच्छता किट वितरित किए गए।

वन स्टॉप सेंटर परिसर में उत्साह, आत्मविश्वास एवं प्रेरणा का माहौल देखने को मिला। बालिकाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और महिला सशक्तिकरण के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।


समापन एवं संदेश :

कार्यक्रम का समापन पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के संयुक्त आह्वान के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने उपस्थित बालिकाओं से कहा –

स्वयं को कमजोर न समझें, आप समाज की शक्ति हैं। अपने अधिकारों को जानिए, उनका प्रयोग कीजिए और समाज में सकारात्मक परिवर्तन की वाहक बनिए।


कार्यक्रम का उद्देश्य :

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें अपने अधिकारों एवं सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना, तथा उनके मन में आत्मविश्वास एवं सशक्तिकरण की भावना को मजबूत करना रहा।

मिशन शक्ति फेज-5.0” के अंतर्गत शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा निरंतर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से महिलाओं में आत्मरक्षा की क्षमता, सामाजिक नेतृत्व एवं सशक्तिकरण की भावना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 💪👮‍♀️✨

Post a Comment

0 Comments