Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीआरपी चारबाग और सर्विलांस टीम ने 6 वर्षीय बालिका के अपहरण का किया खुलासा — 24 घंटे में बरामद कर आरोपियों को भेजा जेल

लखनऊ।

राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशन चारबाग से अपहृत 6 वर्षीय बालिका को जीआरपी चारबाग थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया।
टीम ने अपहरण में शामिल बच्चा चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

👮‍♂️ तेज एक्शन से खुलासा, बालिका सकुशल बरामद

अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के आदेश पर,
पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे रोहित मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अमित कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह (थाना जीआरपी चारबाग) के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता हासिल की।

संयुक्त टीम ने कैरेज एंड वैगन वर्कशॉप, आलमबाग के पास छापा मारकर बच्चा चोर गिरोह के तीन सदस्यों —
1️⃣ अमीर (29 वर्ष), निवासी विशुनपुर खुर्द, थाना भितौली, महाराजगंज
2️⃣ कंचन (33 वर्ष), निवासी महमदपुर, बलरामपुर देहात
3️⃣ शांति देवी उर्फ पल्लवी (45 वर्ष), निवासी दुर्गापुर, बलरामपुर देहात
को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 6 वर्षीय अपहृत बालिका को सकुशल बरामद किया।

🕵️‍♀️ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर करते थे बच्चों का अपहरण

पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ रोहित मिश्रा ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों के बच्चों को बहला-फुसलाकर अगवा कर लेते थे।
इसके बाद उन्हें दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में बेच देते थे।
मुख्य आरोपी अमीर पर पहले से ही गोरखपुर में आपराधिक मुकदमा दर्ज है।

रेलवे अपराधों पर सख्त निगरानी जारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर लूट, चोरी, जहरखुरानी, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा —

“बच्चों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस तरह के अभियानों को और तेज़ किया जाएगा ताकि रेलवे स्टेशनों को अपराधमुक्त बनाया जा सके।”

✍️ संवाददाता — लखनऊ



Post a Comment

0 Comments