Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर बड़ी कार्रवाई: दो मसालों के नमूने फेल


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर खाद्य विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए मिलावटखोरों पर नकेल कसी है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सहायक आयुक्त श्रीमती पूनम सिंह की अगुवाई में एक टीम ने अलग-अलग स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जलालाबाद में स्थित मेसर्स ओमवीर ऑयल मिल के परिसर से बिकने के लिए रखे गए 170 टीन सरसों तेल के एक नमूना तथा मेसर्स कृष्णा गुप्ता की दुकान से 150 किलो मिलावटी धनिया पाउडर का एक नमूना जाँच के लिए संकलित किया।

नमूनों को जाँच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था, जहाँ से जाँच रिपोर्ट आ गई है। सहायक आयुक्त ने बताया कि दोनों नमूने जाँच में अधोमानक (फेल) पाए गए हैं।


फेल नमूनों का विवरण:

 * सरसों तेल: मेसर्स ओमवीर ऑयल मिल, सोती खेड़ा, जलालाबाद (मालिक: श्री कृष्णा कुमार अग्रवाल)। संकलित मात्रा: 170 टीन (लगभग 2550 किग्रा)।

 * धनिया पाउडर: मेसर्स कृष्णा गुप्ता (मालिक: श्री सतीश सिंह), जलालाबाद। संकलित मात्रा: 150 किग्रा।

दोनों नमूने अधोमानक पाए जाने के कारण, इन खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत अभियोजन (मुकदमा) दर्ज कराया जाएगा।

इसके अलावा, जलालाबाद में शेषराम गुप्ता के परिसर से 2200 किलोग्राम मिलावटी बेसन के भंडारण पर भी कार्रवाई की गई, जिसे विभाग ने जब्त कर नष्ट करा दिया। जब्त माल का अनुमानित मूल्य लगभग 4000-4500 रुपये था।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शकील अहमद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सरनाम सिंह, श्री सौरभ सिंह, और श्री पवन कुमार यादव शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments