Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा हनुमत धाम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा एवं पैदल गश्त”*


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

*जनपद शाहजहाँपुर* *दिनांक : 14.10.2025

    आज दिनांक 14.10.2025 को  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , अपर पुलिस अधीक्षक नगर l, क्षेत्राधिकारी नगर एवं पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हनुमत धाम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा एवं पैदल गश्त की गई।

इस दौरान  पुलिस अधीक्षक  द्वारा मंदिर परिसर, मुख्य बाजार, धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी दीपावली, बारावफ़ात व अन्य त्यौहारों के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरती जाए तथा संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए।

पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की टोका-टोकी कर पूछताछ की गई तथा लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , अपर पुलिस अधीक्षक नगर  एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भी स्थानीय पुलिस बल के साथ भ्रमण कर कानून-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

 पुलिस अधीक्षक  द्वारा आमजन से अपील की कि आगामी दीपावली एवं अन्य त्योहारों को शांति, आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएँ तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

पुलिस प्रशासन द्वारा जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।सादर सूचनार्थ।

Post a Comment

0 Comments