Hot Posts

6/recent/ticker-posts

त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट — एसपी ग्रामीण ने थाना कलान क्षेत्र में की पैदल गश्त

 


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 14 अक्टूबर 2025।
आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जिले में शांति, कानून-व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  ने आज थाना कलान क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की।

इस दौरान उन्होंने बाजारों, मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया तथा वहां की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखने और जनता के साथ संवाद बनाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर थाना क्षेत्र में नियमित गश्त एवं निगरानी की जाएगी ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना और विश्वास का माहौल देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments