स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 02 अक्टूबर 2025 – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आज जनपद शाहजहाँपुर के बिजलीपुरा स्थित पार्टी जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की संयुक्त जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर पार्टी के सभी नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माला अर्पित कर पुष्पांजलि दी और उनके योगदान को याद किया।
गोष्ठी और विचार विमर्श
जयंती कार्यक्रम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान ने की। इस गोष्ठी में महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन और योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री तनवीर खान ने कहा कि महात्मा गांधी जी न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर सम्मानित व्यक्तित्व हैं। उनके आदर्श आज भी समाज को नैतिक दिशा प्रदान करते हैं।
पूर्व मंत्री अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि हर साल 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई जाती है। शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था और उनका योगदान राष्ट्रहित में अतुलनीय रहा।
प्रमुख उपस्थित अधिकारी एवं कार्यकर्ता
कार्यक्रम में सपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा, जिला महासचिव रंणजय सिंह यादव, प्रदेश सचिव रामसूरत यादव एवं विजय सिंह, अल्पसंख्यक सभा प्रमुख सैयद रिजवान अहमद, महानगर अध्यक्ष चौधरी रामकुमार भोजवाल, नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने महापुरुषों के आदर्शों पर चलने और समाज में उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
0 Comments