स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 25 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमित कुमार घोष ने शनिवार को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, शाहजहाँपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के साथ चल रहे निर्माण कार्यों एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी, प्रधानाचार्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से महाविद्यालय की वर्तमान स्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता और निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
🔹 निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण, शेष कार्य समयबद्ध रूप से पूरे करने के निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य लगभग 80% पूर्ण हो चुके हैं, इसलिए शेष कार्यों को नियोजित एवं समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
उन्होंने रिक्त पदों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि एसएमसी अथवा अन्य माध्यमों से शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए।
प्रधानाचार्य द्वारा नए रजिस्ट्रेशन काउंटर, कैंटीन एवं अन्य निर्माण प्रस्तावों को प्रस्तुत किया गया, जिस पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी निर्माण कार्य महाविद्यालय परिसर में ही कराए जाएं।
🔹 सुरक्षा, शोध और शिक्षण गुणवत्ता पर विशेष बल
श्री घोष ने छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा गार्ड तैनात करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कॉलेज की सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, अब ज़रूरत है कि इनका लाभ जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचे।
उन्होंने कहा,
“चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ एवं जनहितकारी बनाना ही हमारा प्राथमिक लक्ष्य है।”
🔹 कॉलेज को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ बनाने का संकल्प
लैक्चर थियेटर भवन में संकाय सदस्यों, रेजिडेंट्स और छात्रों को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव ने मेडिकल कॉलेज को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।
उन्होंने सभी को उच्च स्तरीय शोध, नवाचार एवं सामूहिक प्रयासों के माध्यम से कॉलेज को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित बनाने के लिए प्रेरित किया।
🔹 अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीजों से भी की मुलाकात
बैठक के बाद उन्होंने राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू व अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना, चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता की समीक्षा की और निर्माणाधीन भवनों का अवलोकन किया।
उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर चिकित्सीय सेवाएं प्रारंभ की जाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य डॉ. राजेश कुमार, अपर निदेशक डॉ. तेजपाल राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नेपाल सिंह, डॉ. महेन्द्र पाल, वित्त नियंत्रक दीपक रस्तोगी, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डॉ. नीरा, डॉ. अमित सक्सेना, डॉ. विशाल प्रकाश गिरि, डॉ. राणा प्रताप, डॉ. देवेश, डॉ. विभोर जैन, डॉ. पूजा पांडे और डॉ. सुमित सक्सेना सहित अनेक शिक्षण स्टाफ के सदस्य भी शामिल हुए।


0 Comments