Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विकास भवन में अधिकारियों की लापरवाही उजागर — आदेशों के बावजूद खाली पड़े कार्यालय


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

📅 शाहजहांपुर, 21 अक्टूबर 2025

भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। शासन के निर्देशों के अनुसार मंगलवार को विकास भवन और कलेक्ट्रेट के सभी कार्यालयों को खोलने के आदेश जारी किए गए थे, परंतु हकीकत कुछ और ही नजर आई।

‘सच की आवाज’ के स्टेट ब्यूरो हेड जब निरीक्षण हेतु विकास भवन पहुंचे, तो पाया कि अधिकांश कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित थे। कुछ ही अधिकारी अपने-अपने चेंबर में मौजूद दिखाई दिए, जबकि कई विभागों के कमरे पूरी तरह खाली थे।

जब मौके पर मौजूद कर्मचारियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो बताया गया कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी अवकाश पर हैं। बावजूद इसके, जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित रहना चाहिए था, वे भी नदारद मिले।


जिला पंचायत राज अधिकारी से संबंधित स्वच्छता अभियान अनुभाग में तो अधिकांश कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सूत्रों के अनुसार, इस विभाग के कई अधिकारी नियमित रूप से देर से आते हैं, जिससे कार्यालयीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

अब बड़ा प्रश्न यह है कि —
क्या शासन और जिला प्रशासन इस लापरवाही पर ध्यान देगा और व्यवस्था सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगा, या फिर यह शिथिल कार्यसंस्कृति यूँ ही जारी रहेगी?


Post a Comment

0 Comments