Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना काँट की बड़ी सफलता — हत्या के केस में नामज़द अभियुक्त गिरफ्तार, घटनास्थल से आलाकत्ल डंडा बरामद


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 23 अक्टूबर 2025 — थाना काँट पुलिस ने हत्या की वारदात में नामज़द एक अभियुक्त रिजवान (पुत्र जाबिर) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज तड़के लगभग 02:30 बजे ददरौल मोड़ (चौकी पिपरौला) से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर मौके से हत्या में प्रयुक्त एक डंडा भी बरामद कर लिया है।

प्रकरण की संक्षिप्त जानकारी के अनुसार, यह मुकदमा दिनांक 21.10.2025 को वादिनी जोगवती (पुत्र ओमकार) की लिखित तहरीर पर थाना काँट में मु.अ.सं. 449/25 धारा 103(1)/3(5) BNS के अंतर्गत पंजीकृत हुआ था। प्राथमिकी में आरोप है कि रिजवान, जाबिर, कदीर अली व अन्य अभियुक्तों ने मिलकर ओमकार पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे मृत कर दिया।

विवेचना के दौरान प्राप्त तथ्य यह भी हैं कि मृतक ओमकार और आरोपी के परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी — लगभग पाँच-सात वर्ष पूर्व ओमकार के खिलाफ आरोपी रिजवान की बहन से संबंधित मामला दर्ज हुआ था और उस समय संबंधित प्रकरण नंबर 435/19 के अंतर्गत भी कार्रवाई हुई थी। पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश ही इस निर्मम घटना का मूल कारण बनी।

थाना काँट के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार मौर्य द्वारा संचालित टीम की मेहनत के फलस्वरूप रिजवान की गिरफ्तारी संभव हुई। विवेचना में आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में स्वीकार किया कि वर्षों पुरानी रंजिश के कारण उसने मारपीट कर हत्या कर दी। आरोपी और बरामद किए गए डंडे के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाहियाँ की जा रही हैं तथा आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

थाना काँट पुलिस शेष संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास कर रही है। घटना की गहनता और पृष्ठभूमि की और जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments