स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 15 अक्टूबर 2025: आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए थाना तिलहर पुलिस ने क्षेत्र में अवैध पटाखा भंडारण और विक्रय को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ।
अभियान के दौरान पुलिस ने बाजारों, मुख्य मार्गों, पटाखा दुकानों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। चेकिंग के दौरान यह देखा गया कि अग्नि सुरक्षा उपकरण मौजूद हैं या नहीं, सुरक्षा मानकों का पालन हो रहा है या नहीं, यातायात और भीड़ नियंत्रण सही ढंग से किया जा रहा है।
पुलिस टीम ने दुकानदारों और नागरिकों को सुरक्षा और शांति बनाए रखने, अवैध पटाखों से बचने और सावधानीपूर्वक दीपावली मनाने के लिए जागरूक किया। क्षेत्राधिकारी तिलहर और पुलिस बल ने गश्त, बैरिकेडिंग, वाहन चेकिंग और फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने सभी पुलिस टीम को निर्देश दिए कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या दुर्घटना की संभावना को रोकने के लिए सतर्क और प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित की जाए।
पुलिस ने आमजन से अपील की कि संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
0 Comments