स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 17 अक्टूबर 2025।
प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है। कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित “राज्य सहायतित निशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम” के तहत अब कृषक सरसों बीज मिनीकिट निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
उप कृषि निदेशक शाहजहाँपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और सभी पंजीकृत कृषक इसका लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन अवधि में यदि प्राप्त आवेदनों की संख्या निर्धारित लक्ष्य से अधिक होती है, तो ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित किसानों को राजकीय कृषि बीज भंडारों से POS मशीन के माध्यम से सरसों बीज मिनीकिट वितरित किए जाएंगे।
यह भी स्पष्ट किया गया है कि एक कृषक को केवल एक मिनीकिट ही प्राप्त होगा। अतः सभी किसान बंधु समय से अपना ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
जनहित में इस सूचना को जनपद के प्रमुख दैनिक समाचार पत्रों — अमर उजाला, हिन्दुस्तान, एवं दैनिक जागरण — में निःशुल्क प्रकाशित करने हेतु जिला सूचना अधिकारी एवं संबंधित संपादकों को निर्देश प्रेषित किए गए हैं।
0 Comments