Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिंधौली में बड़ा सड़क हादसा — आवारा जानवरों को बचाने में दो बसों की भीषण टक्कर, कई यात्री घायल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 31 अक्टूबर 2025।
शाहजहांपुर जनपद के सिंधौली थाना क्षेत्र में नायरा पेट्रोल पंप, मुर्छा के पास गुरुवार रात लगभग 8:40 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।
जानकारी के अनुसार, पुवायां की ओर से आ रही रोडवेज बस आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर शाहजहांपुर की ओर से आ रही दूसरी बस से जा टकराई।

हादसे के बाद दोनों बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना में दोनों बस चालकों सहित एक पुरुष और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य यात्री भी घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची सिंधौली थाना पुलिस ने घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से शाहजहांपुर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का उपचार जारी है।

पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और घटना की जांच शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments