स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, शाहजहाँपुर द्वारा आज दिनांक 15 अक्टूबर, 2025 को एक सम्मान समारोह का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय, शाहजहाँपुर में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंडल ने जनपद में विगत त्यौहारों को शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाहजहाँपुर को “नागरिक सम्मान पत्र” भेंट किया।
यह सम्मान समारोह महानगर अध्यक्ष श्री सचिन बाथम के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से प्रान्तीय मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह सेठ, जिला महामंत्री श्री आकाश दीप गुप्ता, श्री नरेन्द्र सक्सेना, तथा महानगर महामंत्री श्री अमित शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान व्यापार प्रतिनिधियों ने जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, जनसहयोग आधारित पुलिसिंग को प्रभावी बनाने तथा नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पुलिस विभाग की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के समन्वित प्रयासों से ही जनपद में सभी त्यौहार शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए हैं।
इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा—
“जनपद पुलिस सदैव जनसहयोग, शान्ति एवं आपसी सौहार्द की भावना के साथ समाज में सुरक्षा व विश्वास का वातावरण बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। पुलिस और व्यापार प्रतिनिधियों के बीच समन्वय ही शहर की तरक्की एवं शान्ति व्यवस्था की मजबूत नींव है।”
उन्होंने यह भी कहा कि त्यौहारों के दौरान पुलिस द्वारा अपनाई गई सुरक्षा रणनीति तभी सफल हो सकी जब नागरिकों, व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द एवं सहयोग की भावना के साथ हुआ।
0 Comments