Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: अपर प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने हनुमत धाम और शहीद संग्रहालय का किया भ्रमण, पुस्तकालय की सराहना


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 25 अक्टूबर 2025 - उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ, अपर प्रमुख सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग) श्री अमित कुमार घोष और जिलाधिकारी श्री धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आज हनुमत धाम और शहीद संग्रहालय का भ्रमण कर जिले की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों का जायजा लिया।

हनुमत धाम का भ्रमण:

 * दर्शन: माननीय मंत्री और अपर मुख्य सचिव ने श्रद्धा भावपूर्वक हनुमत धाम के गर्भगृह में दर्शन किए। अपर मुख्य सचिव ने धाम की परिक्रमा कर उसके धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व की जानकारी प्राप्त की।

 * पुस्तकालय का अवलोकन: उन्होंने हनुमत धाम परिसर स्थित पुस्तकालय का अवलोकन किया और वहाँ अध्ययनरत बच्चों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई और पुस्तकालय की उपयोगिता के बारे में जानकारी ली।

 * प्रेरणा: श्री घोष ने बच्चों को नियमित अध्ययन और अनुशासन के महत्व पर प्रेरित किया और पुस्तकालय के संचालन की सराहना की।


शहीद संग्रहालय का दौरा:

भ्रमण के पश्चात, तीनों वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद संग्रहालय का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी से संग्रहालय में संरक्षित स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारी लेते हुए, अपर मुख्य सचिव ने इसे जिले की गौरवशाली विरासत का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments