खत्री धर्मशाला, घूरनतलैया में आयोजित “श्री गणेश सर्वमंगलम् हाट” का शुभारंभ आज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा भगवान श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह हाट भक्ति, संस्कृति और स्वरोजगार का सुंदर एवं प्रेरणादायी संगम बनकर उभरी है।
जिलाधिकारी के आगमन पर गुरुनानक पाठशाला के बच्चों द्वारा बैंड की मधुर धुनों के साथ आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम की आयोजक पूनम मेहरोत्रा ने बताया कि इस हाट का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों एवं सामाजिक संस्थाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जिससे वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपनी प्रतिभा और उत्पादों का प्रदर्शन कर सकें।
हाट परिसर में हस्तशिल्प, मिट्टी के बर्तन, पारंपरिक परिधान, घरेलू सजावट सामग्री, जैविक उत्पाद, पूजा सामग्री एवं स्थानीय व्यंजन सहित अनेक आकर्षक स्टॉल लगाए गए, जो आमजन के आकर्षण का केंद्र बने।
जिलाधिकारी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा महिला स्वयं सहायता समूहों, शिल्पकारों एवं विद्यार्थियों से संवाद कर उनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने गुरुनानक कन्या पाठशाला की छात्राओं, प्रधानाचार्य हरमीत कौर एवं शिक्षिका ललिता यादव को प्रतीक स्वरूप गाय की मूर्ति भेंट कर उनके योगदान की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा,
“ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को सशक्त करने के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। जब परंपरा और आत्मनिर्भरता साथ-साथ आगे बढ़ती हैं, तभी समाज का वास्तविक और संतुलित विकास संभव होता है। मेरा प्रयास रहेगा कि शाहजहांपुर में ऐसे रचनात्मक और प्रेरक मंच निरंतर विकसित हों, ताकि हर बेटी, हर कारीगर और हर युवा को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिल सके।”
0 Comments