ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र के ग्राम सेमरामऊ में लगा ट्रांसफार्मर ग्रामीणों के लिए खतरे का कारण बना हुआ है। ट्रांसफार्मर के चारों ओर घनी झाड़ियां और ऊंची घास उगी हुई है, वहीं आसपास खुले बिजली के तार लटकते दिखाई दे रहे हैं। इससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों के मुताबिक, इस ट्रांसफार्मर की हालत लंबे समय से जर्जर है। कई बार विद्युत विभाग को सूचना देने के बावजूद अब तक न तो सफाई कराई गई और न ही सुरक्षा घेरा लगाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के बच्चे और पशु रोजाना इसी रास्ते से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस ट्रांसफार्मर की सफाई कर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
0 Comments