पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस टीम को उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 25.08.2025 को थाना सदर बाजार पर एक वादिनी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियुक्त आनंद वर्मा पुत्र रामभजन वर्मा, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी मोहल्ला महमंद, जलालनगर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त पर वादिनी की पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप था, जिसके संबंध में मु.अ.सं. 509/2025, धारा 137(2) बी.एन.एस. के अंतर्गत अभियोग दर्ज हुआ। विवेचना उपनिरीक्षक श्री वेदपाल पुंडिर द्वारा संपादित की जा रही थी।
विवेचना के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए धारा 87 बी.एन.एस. की वृद्धि की गई।
गहन पतारसी-सुरागरसी एवं मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर आज दिनांक 18.10.2025 को थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त आनंद वर्मा पुत्र रामभजन वर्मा (उम्र 19 वर्ष) को सुभाष नगर तिराहा, निर्माणाधीन पुल के पास, समय करीब 13:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के उपरांत अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
नाम: आनंद वर्मा
पिता का नाम: रामभजन वर्मा
उम्र: लगभग 19 वर्ष
निवासी: मोहल्ला महमंद, जलालनगर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर
📍 स्थान: सुभाष नगर तिराहा, निर्माणाधीन पुल के पास
📅 तिथि: 18 अक्टूबर 2025
⏰ समय: लगभग 13:30 बजे
0 Comments