स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 15 अक्टूबर 2025 - जनपद में ई.सी.सी.ई. (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) एजुकेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कार्यालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, उच्चतम मेरिट वाले 168 अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन आज 15 अक्टूबर 2025 को विकास भवन सभागार में प्रातः 10:30 बजे से किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार (आई.ए.एस.) की अध्यक्षता में इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है, ताकि चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता और सावधानी बरती जा सके।
मुख्य बिंदु और सत्यापन प्रक्रिया:
* अभ्यर्थियों का चयन: ई.सी.सी.ई. एजुकेटर पद के लिए सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों में से हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक/डिप्लोमा के अंकों के आधार पर उच्चतम मेरिट वाले 168 अभ्यर्थियों की सूची तैयार की गई है।
* सत्यापन समिति के सदस्य: गठित समिति में डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका चौधरी और श्री जीत सिंह के अलावा, जिला विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्राचार्य (डायट ददरौल), जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
* कार्यवाही: समिति द्वारा आवंटित अभ्यर्थियों (क्रम संख्या 01 से 168 तक) के मूल अभिलेखों का सत्यापन किया जा रहा है। समिति सेवा प्रदाता एजेंसी विजिटेक सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा से मूल अभिलेखों का मिलान कर शैक्षिक मेरिट का आंकलन कर रही है।
* अगली प्रक्रिया: दस्तावेजों के प्रमाणीकरण के बाद, जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के माध्यम से 168 ई.सी.सी.ई. एजुकेटर के चयन और नियुक्ति संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह कार्य "पूर्ण सावधानी" के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, क्योंकि यह कार्मिकों के चयन और नियुक्ति से संबंधित है।
(यह समाचार आज की तारीख 15 अक्टूबर 2025 को विकास भवन सभागार में चल रही ECCE एजुकेटर के दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही पर आधारित है।)
0 Comments