Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर: ECCE एजुकेटर भर्ती में आज 168 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 15 अक्टूबर 2025 - जिले में ई.सी.सी.ई. (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) एजुकेटर के पदों पर चयन प्रक्रिया ने तेज़ी पकड़ ली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, उच्चतम मेरिट वाले 168 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन आज 15 अक्टूबर 2025 को विकास भवन सभागार में प्रातः 10:30 बजे से शुरू हो गया है।

यह सत्यापन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) महोदया द्वारा गठित एक उच्च-स्तरीय समिति के माध्यम से किया जा रहा है।

मुख्य बिंदु:

 * पद और चयन: यह चयन ई.सी.सी.ई. एजुकेटर के पदों के लिए है। सेवायोजन पोर्टल पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में से उच्चतम मेरिट (हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक/डिप्लोमा के अंकों के आधार पर) वाले 168 अभ्यर्थियों की सूची सेवा प्रदाता एजेंसी विजिटेक सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

 * सत्यापन समिति: मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा गठित समिति में डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका चौधरी और श्री जीत सिंह सहित जिला विकास अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

 * सत्यापन प्रक्रिया: समिति द्वारा आवंटित अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों की जांच की जाएगी। साथ ही, शैक्षिक मेरिट का आंकलन भी मूल अभिलेखों से किया जाएगा।

 * अगली कार्यवाही: अभिलेख सत्यापन पूरा होने के बाद, जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के माध्यम से 168 ई.सी.सी.ई. एजुकेटर के चयन और नियुक्ति संबंधी अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने संबंधित सेवा प्रदाता एजेंसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सूची में अंकित सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल अभिलेखों के साथ सत्यापन के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित हों।


Post a Comment

0 Comments