पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम तथा चिन्हित अपराधियों/वांछित/वारंटियों की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थ/शराब/शस्त्रों के निर्माण-बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।
दिनांक 28.11.2025 को वादी द्वारा थाना कटरा पर तहरीर दी गई कि उसके ससुरालीजनों ने उसकी पत्नी छाया देवी की हत्या कर शव को गायब कर दिया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 492/2025, धारा 103(1)/238(1)/3(5) BNS पंजीकृत किया गया। आरोपीगण—
विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.11.2025 को समय 08:49 बजे ग्राम सहमापुर तिराहे से थाना कटरा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त—
अभियुक्तगण के कब्जे से मृतका के शव को गायब करने में प्रयुक्त बोलेरो कार बरामद की गई। फील्ड यूनिट की सहायता से अभियुक्तों की निशादेही पर बहगुल नदी के मढैया घाट से मृतका छाया देवी की राख, अस्थि-अवशेष तथा दो जोड़ी (कुल 4) बिछुआ बरामद कर कब्जे में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण एवं संरक्षण में लिए गए किशोर के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
0 Comments