स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर | दिनांक – 13 नवम्बर 2025
शाहजहाँपुर, 13 नवम्बर — अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा जयंती के पावन अवसर पर जनपद में 01 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक “जनजातीय गौरव दिवस” का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवधि में जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों एवं छात्रावासों में भगवान बिरसा मुंडा सहित अन्य आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए पुष्पांजलि, विशेष सभाएँ, निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला, कहानी लेखन, कविता, रंगोली, नृत्य, संगीत एवं नाटक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं।
साथ ही आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में जनजातीय पाक विरासत को बढ़ावा देने हेतु भोजन में प्रतिदिन कम से कम एक जनजातीय व्यंजन शामिल किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संस्थानों में पोषण वाटिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है। छात्राओं और शिक्षकों के लिए सेल्फी प्वाइंट स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आयोजन को जनभागीदारी के माध्यम से उत्सवमय बनाया जा सके।
कार्यक्रम के समापन दिवस 15 नवम्बर 2025 को सभी शिक्षण संस्थानों में “स्मरणोत्सव दिवस” के रूप में आयोजन किया जाएगा। तकनीकी सुविधा वाले संस्थानों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण (Live Telecast) भी किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी ने सभी संस्थानों को यह निर्देश दिया है कि आयोजित गतिविधियों की फोटो एवं वीडियो जनजातीय कार्य मंत्रालय के पोर्टल
👉 https://adiprasarantribal.gov.in/jjgv/homnew.asps
पर अपलोड करें और साथ ही प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कार्यालय सहित संबंधित सोशल मीडिया हैंडल्स को टैग करें।
उन्होंने चेतावनी दी कि निर्देशों के पालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
“भगवान बिरसा मुंडा का त्याग, साहस और संघर्ष हमारे देश की जनजातीय गौरवगाथा का अमर प्रतीक है।”

0 Comments