स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। जिले की थाना मदनापुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के मुकदमे में वांछित ₹10,000 के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त नबीदराज पुत्र नबीशेर निवासी ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद को मुखबिर की सूचना पर आज 08 नवम्बर 2025 को बुधवाना (मदनापुर)–जलालाबाद मार्ग पर शहीदे वतन स्कूल के पास से दोपहर 1:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
मामला मु.अ.सं. 207/2025, धारा 191(2)/103(1) बीएनएस थाना मदनापुर से संबंधित है, जिसमें अभियुक्तों पर गांव मझौला में एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है।
📜 मामले का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 12 सितम्बर 2025 को वादिनी श्रीमती किशोरी पत्नी स्व. धनपाल निवासी ग्राम मंगटोरा ने तहरीर दी थी कि कुछ व्यक्तियों ने उनके पुत्र सुखदेव (उम्र लगभग 30 वर्ष) को घर से बुलाकर खेत में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी थी।
विवेचना के दौरान अभियुक्त नबीदराज पुत्र नबीशेर एवं धीरेन्द्र उर्फ नन्हे गुर्जर पुत्र गजराज के नाम सामने आए, जिसके बाद धारा 191(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, जिस पर 06 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
आज पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
🔹 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नबीदराज पुत्र नबीशेर
निवासी ग्राम मंगटोरा, थाना जलालाबाद, जिला शाहजहाँपुर
🔹 गिरफ्तारी का स्थान व समय:
📍 बुधवाना (मदनापुर)–जलालाबाद मार्ग, शहीदे वतन स्कूल के पास
📅 दिनांक – 08.11.2025
⏰ समय – 13:10 बजे
🔹 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1️⃣ प्र0नि0 विश्वजीत प्रताप सिंह – थाना मदनापुर
2️⃣ उ0नि0 लाल बहादुर सिंह – थाना मदनापुर
3️⃣ का0 2173 रोनिश – थाना मदनापुर
👉 थाना मदनापुर पुलिस की इस तत्पर कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ देखने को मिला है।

0 Comments