शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में जारी मुमुक्षु क्रिकेट लीग के तीसरे मुकाबले ने खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह भर दिया। शुक्रवार को कॉलेज की दो टीमों—साइंस-11 और आर्ट-11—के बीच मुकाबला हुआ, जिसने खेल के रोमांच को चरम पर पहुँचा दिया।
टॉस जीतकर आर्ट-11 ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 16 ओवर में 4 विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाबी पारी में साइंस-11 ने बेहतरीन संघर्ष दिखाया, लेकिन दबाव में आते हुए 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। इस तरह 24 रनों से मैच आर्ट-11 के नाम रहा।
खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश मिश्र, प्रो आलोक मिश्र, डॉ आदर्श पांडेय, प्रो आदित्य कुमार सिंह, प्रो पूनम, डॉ बरखा सक्सेना, डॉ रामशंकर पांडेय, डॉ राजनंदन सिंह राजपूत, डॉ राजीव कुमार, डॉ रामनिवास गुप्ता, डॉ अभिजीत मिश्र, डॉ मनोज अग्रवाल, रचना शुक्ला, व्याख्या सक्सेना, रश्मि राठौर, चंद्रभान त्रिपाठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
👉 रोमांचक मुकाबले ने मुमुक्षु क्रिकेट लीग की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता में और अधिक वृद्धि कर दी।
0 Comments