स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 20 नवंबर
उप आयुक्त एवं उप निबन्धक सहकारिता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद शाहजहाँपुर में रबी सीजन के लिए यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। आगामी मांग को ध्यान में रखते हुए सहकारिता विभाग के पास कुल लगभग 17,500 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार—
▪ पीसीएफ बफर गोदाम में
जिलाधिकारी शाहजहाँपुर द्वारा—
▪ सामान्य स्टॉक से 6200 MT यूरिया का आवंटन सभी सहकारी समितियों को किया जा चुका है।
▪ प्री-पोज़िशनिंग स्टॉक 9951 MT को भी तत्काल वितरण हेतु अवमुक्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसका आवंटन भी समितियों को कर दिया गया है।
उप आयुक्त सहकारिता ने आश्वस्त किया कि—
“रबी सीजन में बुआई के बाद किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी।”
जिलाधिकारी द्वारा सहकारिता, पीसीएफ एवं इफको अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की मांग से पहले ही समितियों पर आवंटित यूरिया का स्टॉक पहुंचा दिया जाए, ताकि कृषकों को उर्वरक प्राप्त करने में कोई बाधा न हो।
0 Comments