शाहजहांपुर, 18 नवंबर।
उत्तर प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने जनपद में संचालित विभागीय योजनाओं की प्रगति से मंत्री को अवगत कराया। जनप्रतिनिधियों ने बिजली आपूर्ति, खाद उपलब्धता, स्वास्थ्य सुविधाओं, पशुपालन और समाज कल्याण से संबंधित समस्याएँ रखीं।
मंत्री कश्यप ने अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
मंत्री ने CMO को आदेश दिए कि—
उन्होंने पेंशन घोटाले में जल्द रिकवरी के निर्देश भी दिए।
आबकारी, नगर विकास, GST, स्टांप, खनन और बिजली विभागों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा—
धारा 302, POCSO, NDPS और जिला बदर मामलों की समीक्षा के बाद मंत्री ने जनपद की कानून व्यवस्था पर संतोष जताते हुए कहा कि—
“जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।”
मंत्री ने निर्देश दिया कि—
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मंत्री द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन प्राथमिकता से कराया जाएगा।
सांसद अरुण कुमार सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, तिलहर विधायक सलोन कुशवाहा, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments