शाहजहांपुर, 18 नवंबर।
उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति से मंत्री को अवगत कराया।
सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने बिजली, खाद, स्वास्थ्य, पशुपालन और समाज कल्याण विभाग से संबंधित समस्याएँ मंत्री के समक्ष रखीं।
मंत्री ने निर्देश दिए कि—
प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए कि—
आबकारी, नगर विकास, GST, स्टांप, खनन और बिजली विभाग की समीक्षा में मंत्री ने स्पष्ट कहा—
धारा 302, POCSO, NDPS, जिला बदर सहित गंभीर मामलों की समीक्षा के बाद मंत्री ने जनपद की कानून व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा—
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप शाहजहांपुर में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।”
मंत्री ने कहा—
अंत में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बैठक में दिए गए सभी निर्देशों का पालन प्राथमिकता से कराया जाएगा।
सांसद अरुण कुमार सागर, एमएलसी सुधीर गुप्ता, विधायक वीर विक्रम सिंह (कटरा), सलोन कुशवाहा (तिलहर), अरविंद कुमार सिंह (ददरौल), पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments