Hot Posts

6/recent/ticker-posts

🚔 थाना रोजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फिरौती मांगने की घटना का 24 घंटे में किया खुलासा, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर: पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रोजा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने धान की ट्रैक्टर-ट्रॉली को सरकारी क्रय केंद्र पर तुलवाने के नाम पर फिरौती मांगने वाले अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।

📌 घटना का विवरण:
दिनांक 11.11.2025 को वादी द्वारा थाना रोजा पर दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 596/25 धारा 308(2), 352, 351(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
वादी ने बताया कि सरकारी क्रय केंद्र पर धान तुलवाने के नाम पर ₹250 की मांग की गई, न देने पर गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना रोजा पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। टीमों ने सक्रियता दिखाते हुए आई.टी.आई. मोड़ के पास, सड़क किनारे से अभियुक्त पवन कुमार पाठक (पुत्र ब्रजेश पाठक, निवासी बरीखास, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर, उम्र 38 वर्ष) को रात 9:30 बजे (11.11.2025) गिरफ्तार कर लिया।

👤 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: पवन कुमार पाठक
पिता का नाम: ब्रजेश पाठक
पता: ग्राम बरीखास, थाना मदनापुर, जनपद शाहजहाँपुर
वर्तमान निवास: मो. हाण्डा कॉलोनी, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर

📜 अभियोग का विवरण:

  • मु0अ0सं0 596/25 धारा 308(2), 352, 351(2) बी.एन.एस.

📅 गिरफ्तारी का स्थान एवं समय:
आई.टी.आई. मोड़, थाना रोजा क्षेत्र, दिनांक 11.11.2025, समय 21:30 बजे

⚖️ आपराधिक इतिहास:
1️⃣ मु0अ0सं0 596/25 धारा 308(2), 352, 351(2) बी.एन.एस.
2️⃣ मु0अ0सं0 1306/16 धारा 138 विद्युत अधिनियम
3️⃣ मु0अ0सं0 255/24 धारा 307, 332, 353, 364, 504, 506 भा.द.वि. थाना तिलहर
4️⃣ मु0अ0सं0 199/25 धारा 115(2), 117(2), 324(4), 351(3), 352 बी.एन.एस. थाना मदनापुर

👮 गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक: राजीव कुमार
  • उ0नि0: राजकुमार गौतम
  • हे0का0: हरनाम सिंह
  • का0: कपिल कुमार

✅ थाना रोजा पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Post a Comment

0 Comments