ब्यूरो रिपोर्ट: कल्लू उर्फ़ रजनीश, लखनऊ
लखनऊ। प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव शिवानंद मिश्रा की टीम को बड़ी सफलता मिली है। बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात तथा 50 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।
मड़ियांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जांच में सामने आया कि गिरफ्तार चोरों ने क्षेत्र में हुई 9 बड़ी चोरियों का खुलासा कर दिया है। इनमें से मो. अरशद के खिलाफ पहले से ही लगभग 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि जीशान और रियाज़ का भी लंबा आपराधिक इतिहास सामने आया है।
पुलिस टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं पर बड़ा लगाम लगा है और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
0 Comments