पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं सभी क्षेत्राधिकारीगण के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 23.11.2025 को जनपद में विशेष “ऑपरेशन भरोसा” संचालित किया गया।
अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, संवेदनशील एवं प्रभावी बनाना है। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मजदूर/कर्मचारियों, पीजी/हॉस्टल में रहने वाले छात्रों तथा होटल/लॉज/ढाबों में ठहरे आगंतुकों की गहन चेकिंग की गई। अब तक 591 व्यक्तियों का भौतिक एवं दस्तावेज आधारित सत्यापन किया जा चुका है।
अभियान के दौरान थाना पुलिस टीमों द्वारा निम्न बिंदुओं पर विशेष रूप से सत्यापन एवं निरीक्षण किया गया—
सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन एवं व्यवस्थित अभियान चलाया। जहाँ कहीं भी दस्तावेजों में शंका या सत्यापन में कमी पाई गई, वहाँ आवश्यकतानुसार दंडात्मक एवं सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
यह अभियान संदिग्ध तत्वों की पहचान और अपराध की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
“ऑपरेशन भरोसा” का उद्देश्य जनपद में शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल सुनिश्चित करना है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा जनपदवासियों से अपील—
“किरायेदार, कर्मचारी या किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने घर, प्रतिष्ठान या आवास पर रखने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन अवश्य कराएँ।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत निकटतम थाना/चौकी या डायल 112 पर दें।
आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।”
0 Comments