शाहजहांपुर, 27 नवंबर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आज थाना परौर क्षेत्र में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पैदल गश्त की। इस दौरान थाना परौर पुलिस टीम भी उनके साथ मौजूद रही।
गश्त के दौरान उन्होंने क्षेत्र के मुख्य मार्गों, बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण कर कानून-व्यवस्था और यातायात व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता, सक्रियता और विनम्रता के साथ जनता से संवाद स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
आमजन से बातचीत करते हुए उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
पैदल गश्त के माध्यम से क्षेत्र में पुलिस की प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई गई, जिससे शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मजबूत हो सके।
0 Comments