इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर ने अपनी पुलिस टीमों के साथ जनपद के प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वस्तुओं की गहन जांच की।
चेकिंग अभियान के दौरान आने-जाने वाले वाहनों की विधिवत तलाशी ली गई, उनके दस्तावेजों की जांच की गई और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस टीमों ने मौके पर उपस्थित आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें यह भी जागरूक किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
क्षेत्राधिकारी नगर एवं तिलहर द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता, अनुशासन एवं सक्रियता के साथ ड्यूटी करने और किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने कहा कि “ऑपरेशन तलाश” के अंतर्गत ऐसे सघन चेकिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे, ताकि जनपद में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
0 Comments