पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध असलहों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रोज़ा पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 13.11.2025, थाना रोज़ा के उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध असलहे के साथ घूम रहा है।
पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए अभियुक्त—
सुशील पुत्र कलक्टर
निवासी: मछली मार्केट, रोजा, जनपद शाहजहाँपुर
को रोज़ा अड्डा, शराब के ठेके से आईटीआई की ओर जाने वाले रास्ते पर, समय 22:36 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से—
बरामद किया गया।
अभियुक्त सुशील के विरुद्ध थाना रोज़ा पर
मु.अ.सं. 604/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments