जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जनपद में चल रहे विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हनुमत धाम के पास खन्नौत नदी पर निर्माणाधीन रिवर फ्रंट परियोजना का निरीक्षण किया। पक्का पुल से नए नदी घाट तक बनाई जा रही पक्की दीवार, पथ विकास तथा हनुमन्त धाम परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान टो-वॉल निर्माण कार्य प्रगति पर पाया गया।
अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता प्रथम ने बताया कि कार्य की भौतिक प्रगति 40% पूर्ण हो चुकी है और शेष कार्य अगले 2–3 महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने गुणवत्ता से समझौता न करने और कार्य को शीघ्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाने में बाधक बन रहे विद्युत पोल, ई-बस स्टैंड व पेड़ों को साइड में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि—
जिलाधिकारी ने गर्रा नदी से निकली अजीजगंज पंप कैनाल पर बन रही 1200 मीटर सीसी लाइनिंग का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि—
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता प्रथम (शारदा नहर खंड) सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments