स्थान: राजकीय बाल गृह (बालक), संप्रेषण गृह (किशोर) एवं सखी वन स्टॉप सेंटर, शाहजहाँपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित “तरंग – Conclave on Justice for Children” के अंतर्गत, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री गौरव मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 14 नवम्बर 2025 को बाल दिवस अवसर पर विविध रचनात्मक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
(सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण)
उन्होंने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयास अत्यंत आवश्यक है।”
(सदस्य, बाल कल्याण समिति)
उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्वतंत्र भारत का प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता बताया। बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया।
(सदस्य)
उन्होंने कहा कि “जिस प्रकार पिता के बाद उनके भाई बच्चों के लिए चाचा समान होते हैं, उसी प्रकार बच्चे पंडित नेहरू को स्नेहपूर्वक ‘चाचा नेहरू’ कहकर पुकारते थे।” उनकी बच्चों के प्रति गहरी स्नेह भावना के कारण ही उनका जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
0 Comments