थाना सिंधौली में आज पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने ‘बाल मित्र केंद्र/शिशु गृह’ का भव्य उद्घाटन किया। यह केंद्र ड्यूटीरत महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों तथा थाने पर आने वाले आगन्तुकों के बच्चों के लिए सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण एवं संवेदनशील वातावरण उपलब्ध कराने की एक महत्वपूर्ण पहल है।
उद्घाटन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, तिलहर, पुवायाँ, यातायात तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
‘बाल मित्र केंद्र/शिशु गृह’ का मुख्य उद्देश्य—
• महिला पुलिसकर्मियों और आगन्तुकों के बच्चों के लिए भयमुक्त व अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना
• किशोर न्याय अधिनियम के अनुरूप संवेदनशील व सहानुभूतिपूर्ण प्रक्रिया सुनिश्चित करना
उद्घाटन के बाद उन्होंने निर्देशित किया कि—
• केंद्र का संचालन पूरी संवेदनशीलता व सम्मानजनक व्यवहार के साथ हो
• यह पहल पुलिस-जन विश्वास को मजबूत करेगी और “सुरक्षित बचपन – सुरक्षित भविष्य” की अवधारणा को आगे बढ़ाएगी
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को टॉफियाँ व चॉकलेट वितरित कीं, जिससे माहौल खुशियों और अपनत्व से भर गया।
उद्घाटन के उपरांत उन्होंने—
• थाने के अभिलेख
• निर्माणाधीन बैरक
• महिला सुरक्षा केंद्र
• साइबर सेल
का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं, सफाई, सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
यह कदम पुलिस-जन विश्वास को सशक्त करने तथा बच्चों के हितों की रक्षा की दिशा में शाहजहाँपुर पुलिस की संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
0 Comments