शाहजहांपुर।
स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में एनसीसी यूनिट द्वारा एनसीसी दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें कैडेटों ने अनुशासन, देशभक्ति और सेवा भावना का परिचय दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 25 यूपी बटालियन एनसीसी के लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि “जीवन में एकता और अनुशासन को अपनाना ही एनसीसी का वास्तविक उद्देश्य है।” उन्होंने एनसीसी से जुड़ी योजनाओं और अवसरों की विस्तृत जानकारी भी साझा की।
विशिष्ट अतिथि सूबेदार अरविंद कुमार ने कैडेटों को प्रेरक संबोधन के साथ दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
कॉलेज सचिव प्रो. अवनीश कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण दिया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. आर.के. आज़ाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. आलोक कुमार सिंह ने किया। उपप्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल, हवलदार शांतनु सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
एनसीसी कैडेटों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभागार में उत्साह का माहौल बना दिया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा रक्तदान शिविर, जिसमें शिक्षकों के साथ कैडेटों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
रक्तदान करने वालों में लेफ्टिनेंट आलोक कुमार सिंह, प्रो. शालीन कुमार सिंह, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. पदमजा मिश्रा, कैडेट रवि कुमार शर्मा, अमिताभ सिंह, सचिन कुमार, राहुल वर्मा, आलोक यादव, लव कुमार, अंडर ऑफिसर वीर सिंह, श्यामा देवी आदि शामिल रहे।
शाहजहॉपुर
0 Comments